नई दिल्ली, जून 13 -- जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और अव्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव कम करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में विभाग ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके तहत अब पिंकसिटी की प्रमुख सड़कों से ई-रिक्शा हटाए जाएंगे, और उन्हें सेक्टर सड़कों तक सीमित कर दिया जाएगा। आरटीओ को मिली ज़िम्मेदारी, फ्लाइंग स्क्वॉड करेगा निगरानी परिवहन विभाग ने इस योजना की जिम्मेदारी आरटीओ प्रथम को सौंपी है। योजना को सख्ती से लागू करने के लिए उड़नदस्तों का गठन कर दिया गया है, जो नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। अब ई-रिक्शा सिर्फ सेक्टर स्तर की कॉलोनियों और छोटी सड़कों पर ही चल सकेंगे, जबकि मुख्य सड़कों पर ऑटो, कैब, मिनी बस औ...