लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा कि राजधानी लखनऊ में भी दलित समाज की बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में ऐसा कोई भी क्षेत्र बचा नहीं है, जहां पर दलितों वंचितों पर अत्याचार अन्याय की घटनाएं आये दिन न होती हो। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। दबंग व असामाजिक तत्वों के अंदर से कानून का डर खत्म होता जा रहा है। प्रदेश में महिला अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भाजपा दलितों और गरीबों की दुश्मन बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...