नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में जल्द ही बिना बिजली काटे लाइनों की मरम्मत हो सकेगी। इसके लिए हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन खरीदी जा रही हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा में ऐसी ही पहली वैन का उद्घाटन किया। शालीमार बाग इलाके में शनिवार को मुख्यमंत्री ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) द्वारा खरीदी गई राजधानी की पहली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई यह अत्याधुनिक वैन बिना बिजली आपूर्ति बाधित किए लाइनों और उपकरणों की मरम्मत करने में सक्षम है। भविष्य में बिजली कंपनियों द्वारा इस तरह की वैन बढ़ाई जाएंगी, ताकि मरम्मत कार्य के दौरान लोगों को बिजली कटने की वजह से परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा...