नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में प्रदूषक कण पीएम 2.5 के साथ-साथ हानिकारक गैसीय प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र (सीएसई) ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में दावा किया है कि दिल्ली में नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (एनओटू) और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर भी बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने के बावजूद दिल्ली के लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। पर्यावरण संस्था सीएसई ने इस वर्ष अक्तूबर महीने और नवंबर महीने की 15 तारीख तक दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्दियों की शुरुआत में प्रदूषण का चरम स्तर पिछले साल की तुलना में कम रहा है, लेकिन सर्दियों के औसत रुझान लगभग पहले जैसे ही रहे हैं। एनसीआर के छोटे शहर और प्रदूषित हैं। स्मॉग ...