रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहर में रविवार को पांच लाख की आबादी को पाइप लाइन से पानी नहीं मिला। बिजली की आंख-मिचौनी के कारण बूटी संप से रातू रोड लाइन से जलापूर्ति के लिए पानी नहीं भेजा जा सका। इस कारण पानी के लिए नल पर निर्भर लोग दिनभर बेहाल रहे। संबंधित इलाके में रहने वाले लोग जरूरत भर पानी के लिए भागदौड़ करते रहे। लोगों ने बाजार से जार व बोतलबंद पानी की खरीदारी कर पीने के पानी की व्यवस्था तो की, लेकिन टंकियों में पानी समाप्त होने की वजह से दिनचर्या समेत अन्य काम प्रभावित हुए। रातू रोड लाइन से जुडे इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाके में रहने वाले लोग निगम के चापानल व मिनी एचवाईडीटी से पानी लेकर किसी तरह काम चलाया। पांच लाख से अधिक लोगों को नहीं मिला पानी रातू रोड पाइप लाइन से जुड़े बड़े इलाके में रहने वाले पांच लाख से अधिक ...