रांची, अक्टूबर 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में दुर्गा पूजा का उत्सव अपने चरम पर है। महाष्टमी के दिन पूरी राजधानी माता महागौरी की आराधना में लीन रही। राजधानी के पंडालों में मंगलवार की रात महाष्टमी की भारी भीड़ उमड़ी। इससे शहर के सभी बड़े पंडालों और उसके मार्ग श्रद्धालुओं से पटे रहे। पंडाल परिसर में तिल रखने की भी जगह शेष नहीं बची। पंडालों से जुड़ी आवाजाही के सभी मार्ग भीड़ के कारण बाधित रहे। मेन रोड में शाम पांच बजे से लेकर रात भर श्रद्धालु का हुजूम चलता रहा। शहर में ओवरब्रिज से अलबर्ट एक्का चौक तक पैदल चलनेवाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ के कारण वाहन और दोपहिए चलने से कहीं-कहीं श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई। फिर भी इन परेशानियों को दरकिनार करते हुए शहर के लगभग सभी बड़े पंडालों का दर्शन किया और माता से अपने कल्याण की प्रार्...