नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार निर्माणाधीन सात अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी आईसीयू केंद्र में बदलेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि हम दिल्ली को मेडिकल हब के रूप में विकसित करना चाहते है, जहां विदेशों से लोग इलाज कराने के लिए आएं। सीएम ने मॉडल टाउन में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि हमारी सरकार स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली नीति को लेकर काम कर रही है। ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल, सिरसपुर, शालीमार बाग, किराड़ी, सुल्तानपुरी, जीटीबी, सरिता विहार और रघुवीर नगर में दिल्ली सरकार की ओर से अस्पताल बन रहे हैं। कोविड के दौरान शुरू हुए इन अस्पतालों को अब सरकार पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर चलाने की योजना बना रही है। इसी के साथ सरकार ने इसमें से सात को सुपर स्पेशियलिटी अस्पता...