दिल्ली, अक्टूबर 1 -- दिल्ली को लेकर आई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट डराने वाली है। यहां नाबालिग अब नए क्रिमिनल बनकर उभर रहे हैं। आंकड़ों से पता चला है कि जनसंख्या कम होने के बावजूद, नाबालिगों (माइनर्स) की ओर से किए गए अपराधों के मामले में दिल्ली अब देश में पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं मेट्रो शहरों से तुलना करें तो ये टॉप पर है। इसने उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा जैसे अधिक आबादी वाले राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। NCRB ने यह भी बताया कि राजधानी के नाबालिग अब तेजी से संगठित अपराधों (organised crime) की ओर मुड़ रहे हैं।➤राष्ट्रीय रैंकिंग में उछाल: साल 2022 में दिल्ली इस लिस्ट में छठे स्थान पर था, लेकिन 2023 में यह पाँचवें स्थान पर पहुंच गया।➤मेट्रो शहरों में प्रथम: साल 2023 में, देश के 19 मेट्रो शहरों में किशोर अपरा...