देहरादून, सितम्बर 26 -- राजधानी में नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से पहली बार रामलीला होगी। नशा मुक्ति केंद्र में आने वाले लोग कलाकार होंगे। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवभूमि रिहैब वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह असवाल ने कहा है कि नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से पहली बार राजधानी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत आगामी 8 अक्टूबर से की जाएगी। इसके अंतर्गत ग्राम माजरी माफी, मोहकमपुर में आगामी 8 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रामलीला का विशेष आकर्षण यह रहेगा कि इसमें भाग लेने वाले कलाकार वे युवा होंगे, जो वर्तमान में राज्य के 40 नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनियमित रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों ...