नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में अगले दो दिनों के बीच भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए दो दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रहा था, लेकिन मई की शुरुआत से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की भिन्न-भिन्न परिघटनाएं सक्रिय हो गई हैं। हर कुछ दिनों बाद तेज आंधी, तेज हवा के साथ बारिश, गरज चमक, घन गर्जन आदि हो रहे हैं। इसके चलते मई महीने का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री तक कम रहा है। मई के बाद अब जून में भी मौसम का यह रुख बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बीच-बीच में हवा की गति 60 किलोमीटर प्र...