पटना, अक्टूबर 4 -- शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को डेंगू के 16 नए मरीज मिले, जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 870 हो गई है। नए मरीजों में सबसे अधिक मामले बांकीपुर अंचल से सामने आए हैं। नगर निगम क्षेत्र के पाटलिपुत्र और बांकीपुर अंचल डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। चिंता की बात यह है कि दुर्गापूजा के दौरान इन क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी प्रभावी ढंग से नहीं हो पाया। आंकड़ों के अनुसार, डेंगू के कुल मरीजों में पुरुष मरीजों की संख्या 618 है, जबकि महिला मरीजों की संख्या 252 हो गई है। सितंबर माह में डेंगू के सबसे अधिक 540 मरीज दर्ज किए गए थे, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को इस हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से ...