नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को हुई बारिश और जलभराव के चलते कई इलाकों में वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। खासतौर से शाम के समय सड़क पर वाहनों की ज्यादा भीड़ होने के चलते वाहन रेंगते हुए नजर आए। ट्रैफिक पुलिस को यातायात चलवाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे के बाद राजधानी के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इसके बाद शाम को एक बार फिर तेज बारिश हुई। इस बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया। रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से मुंडका तक सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया। यहां से वाहन चालकों को निकलने में खासी परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा कर लोगों को वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। जखीरा रेलवे अंडरपास...