नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मौजूदा जल संकट के लिए जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि एक साल में दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी। मंत्री ने शनिवार को गोल मार्केट के डी-ब्लॉक, रकाबगंज स्थित गुरुद्वारा फ्लैट्स और सरोजिनी नगर के टाइप-2 फ्लैट्स का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उनसे पानी के संकट को लेकर शिकायतें कीं। जलसंकट की मिल रही शिकायतों पर प्रवेश वर्मा ने माना कि पानी की किल्लत है। उन्होंने खुलकर राजधानी में जारी जल संकट और जर्जर हो चुकी जल आपूर्ति व्यवस्था पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या की जड़ बेहद पुरानी पाइपलाइन प्रणाली है, जिसे दशकों से बदला ही नहीं गया। दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है, क्योंकि...