पटना, मई 18 -- राजधानी में चोरी की गाड़ियों से शराब की तस्करी हो रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कोतवाली थाने की पुलिस ने 15 मई को अदालतगंज पोखरा के पास शराब से लदी एक कार जब्त की। जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर से लेकर चेचिस और इंजन नंबर फर्जी मिले। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मजार गली की तरफ से एक कार शराब लेकर अदालतगंज पोखरा की तरफ जा रही है। उत्पाद पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थानेदार को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस बुद्ध मार्ग से अदालतगंज की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी, जिसमें कार पकड़ी गई। उसकी डिक्की में 53 कार्टन अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने शराब और कार को जब्त करने के साथ ही चालक अजनीश कुमार औ...