नई दिल्ली, फरवरी 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस अदालत ने साल 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के संभावित प्रत्यर्पण से पहले मुंबई की एक अदालत से मामले में मुकदमे से जुड़े रिकार्ड मांगे हैं। जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने मुंबई की एक अदालत के अधिकारियों को रिकार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इससे यह संभावना बढ़ गई है कि अब राणा पर दिल्ली में मुकदमा चल सकता है। यह आदेश राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक याचिका पर आया, जिसमें मुंबई से रिकार्ड वापस मंगाने का अनुरोध किया गया था। आतंकवादी हमले से जुड़ा मामला पहले मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों पर चल रहा था। दोनों शहरों में इस पर सुनवाई हो रही थी और मुकदमे से संबंधित रिकार्ड मुंबई भेजे गए थे। अब हाल ही में एनआईए ने अदालत में आवेदन देकर मुंब...