नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार एक दिन में राजधानी की सड़कों पर चिह्नित 3400 गड्ढे भरेगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उनके मुताबिक 24 जून को पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर सड़क पर चिह्नित गड्ढों को भरा जाएगा। इसके लिए 200 से अधिक मरम्मत वैन, 200 से अधिक इंजीनियर और एक हजार मजदूरों के अलावा स्वयं मंत्री भी सड़कों पर उतरेंगे। दिल्ली सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार, राजधानी की सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने के लिए एक ऐतिहासिक और निर्णायक पहल की जा रही है। इसका मकसद मानसून से पहले सड़कों गड्ढा मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य सिर्फ सड़कों की मरम्मत नहीं, बल्कि दिल्ली की जनत...