नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के लालकिला के पास हुए धमाके के मामले में गिरोह के पास से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी आपूर्ति और लाइसेंस व्यवस्था की व्यापक समीक्षा शुरू कर दी है। पुलिस अब स्कूलों की लैब, अस्पतालों, मेडिकल संस्थानों और अन्य आवश्यक प्रतिष्ठानों को अमोनियम नाइट्रेट उपलब्ध कराने वाले सप्लायर्स के लाइसेंस की श्रेणी पर दोबारा विचार कर रही है। इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है, जो मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है। फिलहाल नियमों के तहत पांच किलो से कम अमोनियम नाइट्रेट की आपूर्ति के लिए लाइसेंस अनिवार्य नहीं है। हालांकि, हाल के मामलों में इसके दुरुपयोग की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस यह तय करने पर मंथन कर रही है कि क्या सुरक्षा कारणों से कम मात्रा...