रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। नई दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ के तीन दिवसीय सार्वजनिक क्षेत्र कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ की बैठक संपन्न हुई। 72 इकाइयों के 150 प्रतिनिधियों की मौजूदगी वाली इस बैठक में एचईसी से रमा शंकर प्रसाद और रविकांत ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी पीएसयू की स्थिति पर चर्चा हुई और एचईसी को बचाने एवं सुधारने के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई, जो जल्द ही संबंधित मंत्रियों से मिलकर पहल करेगी। इसी क्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ बीएमएस के शीर्ष नेताओं बी. सुरेंद्र, अनुपम, अनिश मिश्रा, रमा शंकर प्रसाद और रविकांत ने करीब दो घंटे तक एचईसी की समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर जल्द ही एक विस्तृत बैठक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...