नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के लोगों को अगले सप्ताह भर प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का सूचकांक लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है। हवा की रफ्तार कम होने, सुबह और शाम को छाने वाला हल्का कोहरा और तापमान में कमी के चलते अगले सप्ताह भर तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। दिल्ली के लोगों को इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले दिनों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के आसमान में खासतौर पर सुबह और शाम के समय प्रदूषण और स्मॉग की एक परत देखने को मिल रही है। इसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी, नाक और गले में खराश, खांसी, आंख में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना...