मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आनंदविहार से सैरांग जाने वाली ट्रेन नंबर 20508 राजधानी एक्सप्रेस में अचानक एक बालक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर जमालपुर स्टेशन प्रशासन और रेल चिकित्सक सकते में आ गयी। बीमार बालक यात्री सह पटना निवासी शशि कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शशांक कुमार था। अपने परिवार के साथ राजधानी एक्सप्रेस के ए वन कोच की बर्थ संख्या 33/34 पर सफर कर पटना से बदरपुर जा रहा था। ट्रेन किऊल स्टेशन ज्योंहि पहुंची, यात्री शशांक की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। इसी दौरान उनके माता-पिता से रेलवे कंट्रोल को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसएस दीपक कुमार, रेल चि्त्सिसक डॉ. दिनेश और स्टॉफ रियाज की टीम जमालपुर स्टेशन पहुंची और ट्रेन रुकने के बाद बीमार यात्री का प्राथमिक उपचार किया गया। इस बावत डॉ. दिनेश कुमार न...