नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राजधानी के लोगों को बहुत खराब श्रेणी की हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केन्द्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर रहा। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा बना हुआ है। अगले तीन-चार दिनों में भी जहरीली हवा से राहत के आसार नहीं हैं। अच्छे मानसून के चलते दिल्ली में इस बार जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में तो हवा साफ-सुथरी रही थी। मानसून की वापसी के बाद अक्तूबर में प्रदूषक कणों का स्तर बनने लगा और 14 अक्तूबर से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। तब से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 से नीचे आया हो। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली क...