नई दिल्ली, जुलाई 17 -- उपराष्ट्रपति ने किया बानसेरा पार्क का दौरा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार सुबह दिल्ली के यमुना बाढ़ क्षेत्र में विकसित यमुना वाटिका और बानसेरा पार्क का दौरा किया। इस दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने इनको हरित क्षेत्रों को राजधानी के नए फेफड़े बताते हुए कहा कि यह दिल्ली को नई सांसें और नई ऊर्जा देंगे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ भी थी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है। उपराज्यपाल द्वारा किया गया कार्य परिवर्तनकारी है। यह ऐसा प्रयास है जिसे दिल्ली के लोग हमेशा याद रखेंगे। यह नदी तट विश्व स्तरीय आकर्षण बनने जा रहा है। मुझे विश्वास है कि अधिक से अधिक लोग इस प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण के अनुकूल स्थान का आनंद लेंगे...