पटना, मई 30 -- किलकारी बाल भवन अब राजधानी पटना तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि धीरे-धीरे जिले के तमाम इलाके भी इससे जुड़ते जा रहे हैं। 2025 में दाखिले की प्रक्रिया में राजधानी के 55 इलाके तक किलकारी की गूंज पहुंच चुकी है, जबकि तीन साल पहले यानी 2022 में दस से 15 इलाके के ही बच्चे किलकारी बाल भवन में नामांकन लेते थे। अब इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। 2024 में 40 इलाके के बच्चों ने दाखिला लिया था, लेकिन इस वर्ष 15 और नये इलाके इसमें शामिल हुए। बता दें कि किलकारी बाल भवन में आठ से 14 साल तक के बच्चे का दाखिला लिया जाता है। स्कूली शिक्षा के अलावा विभिन्न गतिविधियों में भी बच्चे की दिलचस्पी हो, इसके लिए अभिभावक अब किलकारी बाल भवन में बच्चे का नामांकन करवा रहे हैं। नामांकन के लिए कुल तीन हजार सीटें हैं। इन सीटों पर नामांकन पहले भी होता था, लेकिन...