जयपुर, जुलाई 21 -- राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित प्रतिष्ठित महारानी गायत्री देवी पब्लिक स्कूल (MGPS) को सोमवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। स्कूल प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 3500 से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने बम की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन पूरे परिसर की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में इस मामले को साइबर क्राइम से जुड़ी शरारत माना जा रहा है। आधी रात को भेजा गया धमकी भरा ईमेल विद्याधर नगर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने जानकारी दी कि स्कूल की अधिकृत मेल आईडी पर रात को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया। मेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है और इसे बम से उड़ाया जाएगा। जब सुबह 9:15 बजे स्कूल स्ट...