फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाने के लिए ट्रैक को बीच से पार कर रहे देवर-भाभी की राजधानी की चपेट में आने से मौत हो गई। उनके साथ चार बच्चे भी थे जिनको उन्होंने प्लेट फार्म पर चढ़ा दिया था जिससे उनकी जान बच गई। जनपद बुलंदशहर के गांव छतारी निवासी 19 वर्षीय सनी पुत्र लेखराज अपनी भाभी 45 वर्षीय सोनवती पत्नी मनोज और चार बच्चों के साथ फिरोजाबाद के मोहल्ला संत नगर में अपने बहनोई देवकीनंदन के यहां बच्चे के दष्टोन में भाग लेने के लिए मंगलवार को आया था। आयोजन सम्पन्न होने के बाद वह बुधवार प्रातः घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों के साथ पहुंचा था। टिकट विंडो से टिकट लेने के बाद वह लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर बीच से पार कर 3 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे। बच्चों को प्लेटफार्म पर चढ़ाने के बाद महिल...