पटना, जुलाई 18 -- राजधानी की सड़कों का नवीनीकरण और जीर्णोद्धार पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। राजधानी के विभिन्न डिवीजनों की ओर से 23 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जिसमें से 11 सड़कों के निर्माण की मंजूरी पूर्व में ही विभाग की ओर से दी गई थी। राजधानी के विभिन्न इलाकों के आठ सड़कों के निर्माण की भी मंजूरी पथ निर्माण विभाग ने दी है, जिसके बाद डिवीजन स्तर से निर्माण को लेकर निविदा जारी कर दी गई है। इन सड़कों का निर्माण लगभग 21 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। जिसकी लंबाई लगभग 15 किमी है। इन सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसका लाभ लगभग एक लाख की आबादी की मिलेगा। इन सड़कों के निर्माण की मिली मंजूरी : पथ निर्माण विभाग की ओर से 0.450 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ बेली रोड सर्विस लेन के दक्षिण से क...