नई दिल्ली, फरवरी 26 -- राजधानी दिल्ली से मौसम की विदाई के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। बुधवार को दिल्ली में इस साल का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पारा 28-30 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। हवा की गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में बनी हुई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। आपको बता दें कि मंगलवार को तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस था। बुधवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 (खराब) दर्ज किया गया। छह दिनों तक मध्यम वायु गुणवत्ता के बाद मंगलवार को यह "खराब" श्रेणी (208) तक बिगड़ गया। सोमवार को अपेक्षाकृत साफ हवा के दौर ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को प्रदूषण की जांच के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 2 उपायों को हटाने के लिए प्रेरित किया। ...