मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 20503 राजधानी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से शुक्रवार की रात आरपीएफ और कस्टम ने करीब नौ लाख रुपये का 585 किलो पोस्तादाना जब्त किया है। पोस्तादाना 65-65 किलो की नौ बोरी में रखा गया था। इसका खुदरा बाजार में नौ लाख रुपये मूल्य आंका गया है। पोस्तदाना की बोरी को कस्टम की टीम जब्त कर आगे की कार्रवाई की लिए अपने साथ ले गई है। पोस्तादाना को डिब्रूगढ़ से दिल्ली के लिए खाद्य पदार्थ के नाम पर बुक किया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर पार्सल बोगी खोलकर जांच की गई, जिसमें पोस्तादाना बरामद किया गया। मालूम हो कि बीते सप्ताह भी आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस से पांच बोरा पोस्तदाना जब्त किया था। इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की है। तलाशी अभियान में इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अलाव...