मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ मुजफ्फरपुर और कस्टम की टीम ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर 20503 राजधानी एक्सप्रेस से 22 क्विंटल विदेशी सुपाड़ी जब्त की। सुपाड़ी बांग्लादेशी है। इसे नागालैंड के राहुल कुमार के नाम से बुक करायी गई थी, जिसे छपरा स्टेशन रोड ले जाना था। इसे अलग-अलग वजन में 32 बोरे में पैक किया गया था। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर आरपीएफ और कस्टम की टीम ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल बोगी की तलाशी ली। सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में सुपाड़ी जैसा दिखा। कस्टम व आरपीएफ के अधिकारियों ने वाणिज्य विभाग के कर्मियों की मौजूदगी में इसे जब्त कर लिया। कस्टम के अधिकारियों ने सुपाड़ी को बांग...