हाजीपुर, नवम्बर 21 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने पटना कस्टम विभाग के सहयोग से गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस के मालवाहक कोच से 1036 किलोग्राम विदेशी पोस्ता दाना बरामद किया है। जिसकी कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 23 लाख 31 हजार रुपए बताई गई है। बताया गया कि पोस्ता दाना राजधानी एक्सप्रेस से पुरानी दिल्ली जा रहा था। जब्त पोस्ता दाना को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम पटना की टीम अपने साथ ले गई। पुलिस इस मामले में तस्कर की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरपीएफ को कस्टम विभाग के अधिकारियों से गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 20503 अप राजधानी एक्स्प्रेस के मालवाहक कोच में विदेशी पोस्ता दाना तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। जैसे ही ट्रेन हाजीपुर स्टे...