मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर और कस्टम की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी में छापेमारी की। इस दौरान पांच बोरा विदेशी 169 किग्रा. सुपारी और दो बोरा पौष्टिक अनाज जब्त किया। इस खेप को असम के दिमापुर से नई दिल्ली के लिए बुक करायी गयी थी। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है। कस्टम विभाग के पदाधिकारी सुपारी और पौष्टिक अनाज के बोरा को जब्त कर ले गये। कस्टम विभाग ने रेलवे के वाणिज्य विभाग से पार्सल भेजने वाले का पूरा ब्योरा लिया है। बताया जाता है कि म्यांमार से सुपारी और पौष्टिक अनाज की खेप अरुणाचल प्रदेश होकर असम के दिमापुर पहुंची थी। वहां से उसे एक एजेंट ने बुक कराया। इस खेप को अनाज के नाम पर पैक कर...