मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजधानी एक्सप्रेस से शराब के साथ पकड़े गए पूर्वी चम्पारण के तस्करों से रेल थाना मुजफ्फरपुर को कई जानकारी मिली है। तस्करों के पास से जब्त मोबाइल में बंगाल, झारखंड, पंजाब और हरियाणा के शराब धंधे से जुड़े लोगों के नंबर मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि यह सभी चारों राज्यों से शराब की तस्करी कर रहे थे। मालूम हो कि शनिवार की अहले सुबह रेल पुलिस ने 20503 राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियों में छापेमारी कर पूर्वी चम्पारण के चार तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया था। रेल पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने पंजाब व हरियाणा से अधिकांश शराब की खेप लाने की बात स्वीकारी है। शराब की खेप को वे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के विभिन्न इलाकों में खपाते थे। तस्करों ने पुलिस को बताया कि व...