धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ट्रेन से गांजा तस्करी का फिर भंडाफोड़ हुआ है। गांजा तस्करों ने देश के सबसे प्रीमियम ट्रेन को भी नहीं छोड़ा। आरपीएफ और रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने धनबाद स्टेशन पर हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से 42 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को दबोचा। तीनों तीन अलग-अलग ट्रॉली बैग में गांजे का पैकेट छिपाकर प्रयागराज ले जा रहे थे। ट्रेन की सेकंड एसी बोगी में सफर कर रहे तीनों तस्करों को टीम ने पकड़ लिया। आरपीएफ धनबाद पोस्ट के प्रभारी सह इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने तीनों तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार के नालंदा कोनंद अस्थावां के सौरभ कुमार और उदय मोहन के साथ हरियाणा पानीपत कृष्णपुरा का स्थायी निवासी व वर्तमान में सीवान के बरौली निवासी रंजीत कुमार को पकड़ा गया है। 42 किलो...