कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री का शव पुलिस ने उतारा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को उसके परिजन को सौंप दिया है। मृतका रेल यात्री की पहचान असम राज्य के नहर रानी असम के निवासी बंटी देवी (55)की रूप में किया गया। रेल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन ने बताया कि कटिहार स्टेशन पर सोमवार को नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला की शव होने की जानकारी रेलवे के अधिकारी द्वारा दिया गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा था। मृतका के मोबाइल नंबर से घटना की सूचना उनके परिजन को दिया गया। मंगलवार को मृतका के पुत्र अभिजीत कौशिक रेल थाना पहुंचे और अपनी मां के शव को लेकर अस...