मथुरा, नवम्बर 15 -- अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान गुम हुए यात्री के बैग को आरपीएफ की टीम ने तलाश कर उसे यात्री को सौंप दिया। वहीं आपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने यात्री के बैग को तलाश कर उसे सौंप दिया। कंट्रोल से गुरुवार की शाम आरपीएफ थाने को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 12954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-10 की सीट संख्या 27 पर यात्री का बैग छूट गया है। ट्रेन जब जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची तो उप निरीक्षक ने सीट संख्या 27 पर रखे पिट्ठू व ट्राली बैग को बरामद कर लिया। पिट्ठू बैग व ट्रॉली बैग दीवान सिंह तरंगी पुत्र मोहन सिंह निवासी 8 बी 14 प्रताप नगर टौंक फाटक के पास थाना बजाज नगर जयपुर राजस्थान का था। आरपीएफ ने बैग मिलने की सूचना कंट्रोल के माध्यम से दीवान सिंह तरंगी को दी। पिट्ठू बैग एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, ...