रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। नई दिल्ली से रांची आने वाली 20408 राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री विपुल श्रीवास्तव (सीट संख्या 59-61, कोच बी-8, थर्ड एसी) ने आईआरसीटीसी द्वारा परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की है। यात्री के अनुसार, उन्होंने वेज और नॉन वेज दोनों भोजन ऑर्डर किए थे। नॉन वेज में चिकन खट्टा था और वेज खाने में सब्जी नहीं दी गई। पराठे भी काफी कड़े और बेस्वाद थे। यात्री ने बताया कि खाना सर्व करने वाले आईआरसीटीसी के स्टाफ ने कहा कि सुबह का नाश्ता नहीं मिलेगा, सिर्फ चाय दी जाएगी। इसपर यात्री ने कहा कि खाने का पैसा हमने पे किया है। इसमें नाश्ता भी जुड़ा है। ऐसे में यह यात्री के साथ धोखाधड़ी है। इसी बोगी में सवार यात्री खालिद अख्तर सीट नंबर 58 ने कहा कि आईआरसीटीसी का खाना गुणवत्ता की नहीं होती, इसलिए...