मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ ने शुक्रवार की रात डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 20503 राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी मामले में एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का रहने वाला आजाद के रूप में हुई है। आरपीएफ ने माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज के पास से आजाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद शनिवार को उसे सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि आजाद ने नशे की हालत में राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की थी। आजाद की गिरफ्तारी की आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...