रामपुर, नवम्बर 8 -- रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस गुजरने से चंद देर पहले एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया। लोग शोर मचाने लगे, लेकिन किसी की हिम्मत उसे बचाने की नहीं हुई। इसी दौरान वहां ड्यूटी कर रहे जीआरपी के मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भागकर वहां पहुंचे और युवक को ट्रैक से हटाया। युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो वह पता चला कि उसके माता-पिता नहीं हैं। अकेलेपन के कारण वह तनाव में रहता था। तब जीआरपी ने उसके भाई को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...