बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ब्लॉक की वजह से रविवार को भी कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। अवध आसाम, राजधानी समेत अप-डाउन कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। पूर्णियाकोर्ट एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से बरेली पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान हुए। रेलवे के अनुसार अमोसी, गोरखपुर में कई जगह एनआई के कार्य हो रहे हैं और भी सेक्शन में ब्लॉक हैं। सुबह्र-सुबह के चलते 20505 नई दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस सुबह 9:09 बजे न आकर 2:31 घंटा विलंब से 11:40 बजे बरेली पहुंची। 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से दोपहर 12:50 बजे आई। 05580 पूर्णियाकोर्ट स्पेशल दो घंटे लेट हो गई। 10:10 बजे न आकर जंक्शन 12:10 बजे आगमन हुआ। ट्रेनों की लेटलतीफी से शाम तक 104 यात्रियों ने टिकट कैंसल कराकर यात्रा रद्द कर दी। इन दिनों ट्रेनों में भीड़ होने लगी है। ...