रांची, जुलाई 18 -- पिपरवार, संवाददाता। राजधर साइडिंग से जुड़ी सात सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत रैयत विस्थापित मोर्चा (आरवीएम) एवं प्रभावित रैयतों के लिए एक सकारात्मक पहल की शुरुआत हुई है। सीसीएल पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन ने आरवीएम को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। यह वार्ता 19 जुलाई को पिपरवार महाप्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। आरवीएम के क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव ने बताया कि रोजगार, मुआवजा, लंबित नौकरी, भूखंड के बदले भुगतान, निजी कंपनियों में बहाली एवं प्रदूषण नियंत्रण जैसे मुद्दों पर दर्जनों गांवों के रैयत आंदोलनरत हैं। उन्होंने इसे विस्थापितों के हक में एक अहम अवसर बताया और सभी रैयतों से बैठक में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...