गिरडीह, नवम्बर 7 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड मुखिया संघ की बैठक गुरुवार को पचरुखी पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेने के उपरांत संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने धनवार प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मार्च व एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की जानकारी दी। इसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार रांची व उपायुक्त गिरिडीह को भी दी गई है। दिए आवेदन में कहा गया है कि जनहित मुद्दों को लेकर 11 नवंबर को धनवार मुखिया संघ के द्वारा धनवार में मार्च निकाला जाएगा एवं प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें रोकी गई दो वित्तीय वर्ष से 15 वीं वित्त की राशि को तत्काल पंचायतों को आवंटित करने, स्वीकृति अबुआ आवास के लाभुकों की राशि लाभुकों को भुगतान करने, वार्ड सदस्य एवं सभी पंचायत प्रतिनिधियों के बकाये मानदेय का भ...