गिरडीह, दिसम्बर 25 -- गिरिडीह। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने बुधवार को राजधनवार में हुई मोब्लिंचिंग की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से मिलकर उनके परिवार का ढ़ाढस बंधाया और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ साथ उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी को भी किसी की जान लेने का हक नहीं है। सतीश केडिया के साथ झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी, यश सिन्हा, जुनेद आलम, विमल सिंह, अवधेश सिंह सहित कई प्रमुख कांग्रेसी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...