गिरडीह, नवम्बर 15 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ पंचायत के अम्बाटांड़ में 52 वर्षीय शांति देवी नामक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसकी गला रेतकर सर से धड़ को अलग कर दिया गया। हालांकि मृतका के पति गंगाधर सिंह ने हत्या का आरोप पास के ही ओझा परिवार के तीन-चार लोगों पर लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। खोजी कुत्ता व स्पेशल टीम की जांच में मिले साक्ष्य के अनुसार पुलिस हत्यारे के नजदीक पहुंच चुकी है। इस हत्याकांड में नया मोड़ भी आ सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। बता दें कि पति गंगाधर ने बताया कि गुरुवार देर शाम पत्नी का शव देखकर उन्होंने शोर मचाया। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उस समय शांति देवी का सिर विहिन शव घर के सामने पड़ा हुआ था। सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ...