गिरडीह, अक्टूबर 13 -- राजधनवार। धनवार बाजार के राज घाट व दीवान टोला घाट में लगनेवाले छठ मेला को लेकर बाजार के साथ घाट की साफ-सफाई शुरू हो गई है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में सफाई कर्मी सफाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से नदी की सफाई की जा रही है। वहीं मेला की तैयारी को लेकर समाजसेवी अनूप संथालिया के निर्देशन में पूजा समिति के लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि गिरिडीह जिले के राजधनवार के राजघाट व दीवान टोला छठ घाट में भव्य व आकर्षक सजावट की तैयारी बंगाल-झारखंड के कलाकारों के द्वारा शुरू कर दी गई है। इस ऐतिहासिक छठ घाट में तीन दिवसीय छठ मेला का आयोजन होता है। मेला की भव्यता के लिए छठ घाट पर एक से बढ़कर एक आकर्षक सजावट की जा रही है। दर्जनों लोकल कलाकारों द्वारा पिछले कई दिनों से मूर्तिय...