गिरडीह, नवम्बर 12 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के महेशमरवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर आधा दर्जन से अधिक आवासों का निरीक्षण किया और लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। बीडीओ दास ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब परिवार आवास के अभाव में असुविधा का सामना न करे। अबुआ आवास योजना के तहत सभी असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन लाभुकों के आवास पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें आज गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में अनिता देवी, उर्मिला देवी, चमेली देवी, फूलमती देवी, शांति देवी, लीलावती देवी, लखिया देवी, नुनिया देवी, मुनिया देवी सहित लगभग एक दर्जन लाभुकों को झारखंड के रजत जयंती समारोह के अवसर पर स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मौके प...