गिरडीह, जून 3 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत के बदडीहा गांव की लगभग ढाई हजार आबादी में से आधी आबादी के बीच पानी की घनघोर समस्या है। यहां नल-जल योजना से दस जलमीनार लगाए गए और एक दर्जन से अधिक चापाकल है। लेकिन आधा जलमीनार व आधा चापाकल खराब है। किसी में मोटर तो किसी में बोरिंग की दिक्कत है। गांव के बजरंगबली मंदिर के पूरब में लगा जलमीनार आज तक चालू ही नहीं हो पाया। जलमीनार में पाइप तक नहीं जोड़ा गया है। इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य एकेन्द्र साव, मुखिया सन्तोष साव ने विभाग को कई बार आवेदन दिया । पंस सदस्यों की बैठक में कई बार मामले को उठाया गया। बावजूद विभाग की नींद नहीं खुली। मामला जस का तस है। पंस सदस्य साव ने बताया कि कई स्कूलों में भी चापाकल खराब है। बच्चे दूसरी जगह पानी पीकर प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। इसके अलावा ...