पटना, मार्च 5 -- बिहार विधानमंडल की कार्यवाही लगातार जारी है। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के लिए एक अच्छी खबर आई है। राजद के एमएलसी डॉ. सुनील कुमार सिंह की सदस्यता विधान परिषद में बहाल कर दी गई है। हालांकि, 7 महीने तक सदस्य नहीं रहने के दौरान इस अवधि का कोई भुगतान उन्हें नहीं किया जाएगा। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राजद के डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पुनः बहाल किये जाने की घोषणा की। सदन में इसकी घोषणा के क्रम में उन्होंने कहा कि हालांकि, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्हें सदस्यता नही रहने के दौरान की सात माह की अवधि के लिए कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। सभापति ने उम्मीद जतायी कि वे सदन की मर्यादा का मान रखेंगे। यह भी पढ़ें- Live:बिहार में बढ़ेगी NH की लंबाई, सड़कों की हो रही पहचान; मंत्री ...