लातेहार, अक्टूबर 7 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के होटल द कार्निवाल में राष्ट्रीय जनता दल की एक दिवसीय बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित रहे। मौके पर संगठन के विस्तार, आगामी चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। मौके पर मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि राजद हमेशा से सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों की आवाज रहा है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत बनाएं। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि लातेहार जिले म...