मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। राजद के वरिष्ठ नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय सिंह यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव को पार्टी से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पहले तेज प्रताप यादव और अब रोहिणी आचार्या को पार्टी और परिवार से निष्कासन राजद को ले डूबेगा। उन्होंने लालू प्रसाद यादव से आग्रह है कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज के साथ साथ तेजस्वी यादव को भी पार्टी से बाहर करें तभी पार्टी और परिवार बचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...