पटना, मई 24 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में कानूनी शिकंजे में कसते जा रहे राजद सुप्रीमो से कांग्रेस किनारा कर ले तो आश्चर्य नहीं होगा। राजद को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने जब लालू यादव को बचाने के लिए अध्यादेश लाया था, तो उसे राहुल गांधी ने कैसे फाड़ कर फेंक दिया था? कहा कि आने वाले दिनों में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इसकी छाया से राजद व महागठबंधन की राजनीति अछूती नहीं रहेगी। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ कथित भूमि के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब स्कैम) घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दायर आरोपपत्र का संज्ञान लेने पर फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में पूरा लालू परिवार आरोपित है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...